होम वोटिंग अभियान का पहला चरण समाप्त, 8680 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

होम वोटिंग अभियान का पहला चरण समाप्त, 8680 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
Spread the love

देहरादून– उत्तराखंड में 6 अप्रैल से शुरू हुए 85 वर्ष से अधिक के मतदाताओं के लिए होम वोटिंग अभियान का समाप्त हो चुका है राज्य में 85 वर्ष की उम्र पार कर चुके 9993 मतदाताओं में से 8680 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है जबकि प्रदेश के 2899 दिव्यांग मतदाताओं में 2580 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं_ इसके अलावा चुनाव आयोग ने इस साल पीठासीन अधिकारियों को चुनाव मतदान के दौरान शुरुआती 2 घंटे में मतदान प्रतिशत मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या मतदान प्रतिशत और मतदान के दौरान किसी भी समस्या के बारे में सूचना आदान-प्रदान करने के लिए एप और एसएमएस का विकल्प दिया है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि जिस अप के माध्यम से पीठासीन अधिकारी मतदान प्रतिशत या अन्य जानकारी का आदान-प्रदान करेंगे उसमें सबसे पहले पीठासीन अधिकारी को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसके बाद वह इस ऐप को चला सकता है जबकि जहां इंटरनेट की सेवा नहीं होगी वहां से एसएमएस के माध्यम से भी जानकारी दी जा सकेगी।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *