गणतन्त्र दिवस पर शुगरमिल मे गार्ड द्वारा हर्ष फायरिंग मे लापरवाही, अधिकारी घायल, वीडियो वायरल एसएसपी ने लिया संज्ञान,मुकदमा दर्ज।

गणतन्त्र दिवस पर शुगरमिल मे गार्ड द्वारा हर्ष फायरिंग मे लापरवाही, अधिकारी घायल, वीडियो वायरल एसएसपी ने लिया संज्ञान,मुकदमा दर्ज।
Spread the love

देहरादून/डोईवाला– गणतंत्र दिवस के मौके पर देहरादून जिले के अंतर्गत डोईवाला में एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई। डोईवाला शुगर मिल में 75वें गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां सुरक्षाकर्मी द्वारा ध्वजारोहण से पहले गोली चल गई। गोली लगने से शुगर मिल के अधिशासी निदेशक वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी दिनेश प्रताप घायल हो गए। घटना के बाद शुगर मिल के सुरक्षाकर्मी को निलंबित करते हुए जांच कमेटी गठित की गई है।

डोईवाला स्थित शुगर मिल में ध्वजारोहण से पहले संदिग्ध रूप में सुरक्षाकर्मी से मिस फायर हो गया। हर्ष फायरिंग की तैयारी से पहले सुरक्षा कर्मी से यह मिस फायर हुआ।फायर होते ही गोली नीचे जमीन की तरफ धंस गई। चारों तरफ खड़ी बच्चों, अफसरों और मिल स्टाफ की भीड़ की तरफ फायर होने से बड़ी अनहोनी हो जाती। फायरिंग के कुछ छर्रे जमीन से टकराने के बाद शुगरमिल के अधिशासी अधिकारी के पेट में लग गए। सिनर्जी अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस मामले में सुरक्षा कर्मी को सस्पेंड कर मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। इधर, देशभक्ति के जुनून में शुगरमिल के अफसर ने छर्रे लगने के बावजूद ध्वजारोहण की परंपरा को पूरा किया है।

वायरल वीडियो का एसएसपी देहरादून ने लिया तत्काल संज्ञान लिया है थाना डोईवाला को तत्काल पूरे प्रकरण का संज्ञान लेकर तत्काल पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत करने के दिए निर्देश, दिनांक 26 जनवरी 2024 को सोशल मीडिया पर डोईवाला शुगर मिल में झंडारोहण के दौरान एक सुरक्षाकर्मी द्वारा लापरवाही से बंदूक द्वारा फायर होने का वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित होना पाया गया उक्त वीडियो का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया व संबंधित अधिकारियों को तत्काल अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गए, उक्त वायरल वीडियो की डोईवाला पुलिस द्वारा तत्काल जानकारी करने पर पाया की आज दिनांक 26.01.2024 को डोईवाला शुगर मिल मे ध्वजारोहण के समय शुगर मिल मे नियुक्त सुरक्षा गार्ड सुभाष वर्मा द्वारा हर्ष फायरिंग की गयी, गार्ड के द्वारा लापरवाही व उपेक्षापूर्ण तरीके से हर्ष फायरिंग किये जाने पर बन्दूक से चली गोली नीचे जमीन पर लगकर गोली के छर्रे सीधे शुगर मिल डोईवाला के अधिशासी निदेशक के पेट पर लगे, जिससे वह घायल हो गये, शुगरमिल के स्टाफ द्वारा उन्हे सिनर्जी अस्पताल में भर्ती किया गया है। उक्त अवसर पर शुगर मिल मे स्कूली बच्चे व मिल स्टॉफ तथा अन्य व्यक्ति मौजूद थे, जिससे उक्त घटना और भी ज्यादा संगीन हो सकती थी,

उक्त घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देश पर डोईवाला पुलिस द्वारा स्वयं कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0स0- 26/24 धारा 338 भादवि व 30 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया, अभियोग में नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *