कांजी हाउस में एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना, जहां पर कई गोवंश की आंखें निकाली।

कांजी हाउस में एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना, जहां पर कई गोवंश की आंखें निकाली।
Spread the love

देहरादून– राजधानी देहरादून के कांजी हाउस में एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है । जहां पर कई गोवंश मृत मिली है जिनकी आंखें तक निकली हुई नजर आ रही है। आज मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा कांजी हाउस का निरीक्षण किया गया जहां पर भारी अनियमित को देखकर उन्होंने संचालकों पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही है।।उन्होंने बताया कि गौ वंश के संरक्षण को लेकर लगातार काम किया जा रहा है लेकिन कांजी हाउस देहरादून में जिस प्रकार का कारनामा दिल दहलाने वाला है उन्होंने कहा कि पूरे मामले पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो उन्होंने मामले में पुलिस में भी मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि कांजी हाउस संचालकों का भी दायित्व बनता है कि यदि गाय बीमार है तो उसके लिए डॉक्टर को बुलाया जाए इसकी सूचना नगर निगम को दी जाए लेकिन संचालकों के द्वारा ऐसा कोई भी काम नहीं किया गया जिसे प्रतीत होता है कि गाय की मौत उनकी लापरवाही के द्वारा हुई है। वहीँ नगर आयुक्त का कहना है जो भी गौशाला संचालक है उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

डिफेंस कॉलोनी स्थित कान्जी हाउस में एक बार फिर से मृत गाय मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं इस गौशाला का संचालन नगर निगम की देखरेख में एक एनजीओ कर रही है।

वहीं अब देहरादून जिलाधिकारी ने भी कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।

 

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *