यूपी में युवक ने पहले बड़े भाई को गंगनहर में दिया धक्का, फिर खुद भी लगा दी छलांग।

यूपी में युवक ने पहले बड़े भाई को गंगनहर में दिया धक्का, फिर खुद भी लगा दी छलांग।
Spread the love

देहरादून– एक छोटे से विवाद ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित एक घर के दो चिराग बुझा दिए, बताया जा रहा है कि रुड़की में पिकनिक के दौरान छोटे भाई ने मामूली विवाद में बड़े भाई को गंगनहर में धक्का दे दिया, यूपी पुलिस जब छोटे भाई को तहकीकात के लिए मौके पर लाई तो पुलिस से भागकर उसने भी गंगनहर में छलांग लगा दी।

सहारनपुर जनपद के गागलहेड़ी में बड़े भाई को गंगनहर में धक्का देने का आरोपी छोटा भाई पुलिस अभिरक्षा से छूटकर गंगनहर में कूद गया। पुलिस की कई टीमें दोनों की तलाश में जुटी हुई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद
सहारनपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए युवक को गंगनहर में धक्का देने का आरोपी छोटा भाई भी पुलिस से छुटकर नहर में कूद गया। काफी तलाश किए जाने पर भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका।
परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों संग थाने पहुंच जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार गागलहेड़ी थाने के गांव माली निवासी आवेश (20) पुत्र तौफीक 13 मई को घर से किसी काम से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। उसका मोबाइल भी स्विच आफ आता रहा। इस पर परिजनों ने अगले दिन उसकी गुमशुदगी थाने पर दर्ज कराई।
सीओ सदर रुचि गुप्ता ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि आवेश का छोटा भाई शोएब (17) लापता होने वाले दिन उसके साथ देखा गया था। मंगलवार को जब शोएब को थाने बुलाकर पूछताछ की गई तो उसने मानसिक तनाव में अपने भाई को रुडकी के पास कलियर शरीफ ले जाकर गंगनहर में धक्का देने की बात बताई। इस पर पुलिस टीम उसे लेकर आवेश को तलाश करने के लिए रुडकी पहुंची। सीओ ने बताया कि इसी दौरान शोएब पुलिस को गच्चा देकर गंगनहर में कूद गया। पुलिसकर्मियों ने गोताखोरों की मदद से उसकी दिन भर तलाश कराई लेकिन कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी गई। आज बुधवार को सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ परिजन थाने पहुंचे और घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया।
उनका आरोप था कि पुलिस ने उनके बेटे को मार दिया है। हंगामे की सूचना पर बसपा नेता इमरान मसूद भी थाने पहुंचे। उन्होंने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि दोनो भाईयों की तलाश के लिए चार टीमें गठित की जा रही हैं।
सीओ सदर रूचि गुप्ता ने दोनों युवकों की नहर मे खोज के लिए चार टीमों का गठन किया है। इन टीमों में एसओ चिलकाना सत्येंद्र राय, एसओ फतेहपुर प्रमोद कुमार, प्रभारी निरीक्षक सरसावा सूबे सिंह, प्रभारी निरीक्षक गागलहेड़ी सुनील नेगी को अलग- अलग स्थानों पर जाकर खोजने की जिम्मेदारी दी गई है। थाने में हंगामे को देखते हुए पीएसी तैनात की गई है। पूरे मामले की निगरानी सीओ सदर रूचि गुप्ता कर रही है।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *