भाजपा का बढता कुनबा, उत्तराखंड बीजेपी में अन्य दलों के कार्यकर्ताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी।

भाजपा का बढता कुनबा, उत्तराखंड बीजेपी में अन्य दलों के कार्यकर्ताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी।
Spread the love

देहरादून– उत्तराखंड बीजेपी में अन्य दलों के कार्यकर्ताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रदेश मुख्यालय में विभिन्न दलों के दर्जनों नेताओं और कार्यकर्ताओं को सदस्यता दिलाई। ये सभी कार्यकर्ता देहरादून, हरिद्वार, चमोली और उत्तरकाशी के हैं। इनमे अक्षय प्रताप रुड़की से, नीरज कश्यप सहसपुर से, लक्ष्मण रावत चमोली से, अतोल रावत बड़कोट से शामिल हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव में भाजपा को इससे मजबूती मिलेगी। आपको बता दें कि पिछले दिनों भी कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था। अब एक बार फिर से कांग्रेस के कई कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं और इसको लेकर बीजेपी खुद को और अधिक मजबूत होने का दावा कर रही है।

उत्तराखंड भाजपा में कांग्रेस के नेताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है जैसा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बीते दिनों कहा था कि भाजपा बूथ स्तर से लेकर शीर्ष स्तर तक के नेताओं को भाजपा में शामिल कराने का काम करेगी जो कि कहीं ना कहीं दिखाई भी दे रहा है इसी कड़ी में आज भाजपा प्रदेश चमोली के रानू वार्ड की जिला पंचायत सदस्य ममता देवी और उनके पति शांतिलाल ने भाजपा का दामन थामा है दोनों ही नेता अभी तक कांग्रेस के लिए काम कर रहे थे रानू वार्ड की जिला पंचायत सदस्य ममता देवी ने कांग्रेस पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र के लोग काम ना कराए जाने को लेकर उनसे नाराज थे जिसकी वजह से अब उनको भाजपा में शामिल होना पड़ा है बिना बाध्यता के क्षेत्र के सारे काम हो सके।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *