उत्तराखंड में रातभर हुई बारिश, इन इलाको में हो सकती सर्वाधिक बारिश, ओर ओलावृष्टि।

उत्तराखंड में रातभर हुई बारिश, इन इलाको में हो सकती सर्वाधिक बारिश, ओर ओलावृष्टि।
Spread the love

देहरादून– राजधानी देहरादून सहित कई इलाकों में रात भर हुई बारिश, गिरा पारा

पहाड़ों में हल्की वर्षा और बर्फबारी से ठिठुरन लौट आई

मौसम विभाग के अनुसार दून में रात साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक एक घंटे के भीतर 10 मिमी वर्षा दर्ज की गई

प्रदेश में देवीधुरा, जखोली, नैनीताल, धनोल्टी, चकराता, भीमताल, मुक्तेश्वर ज्योलीकोट आदि स्थानों पर सर्वाधिक वर्षा

मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश में आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल छाये रह सकते हैं

पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा व चोटियों पर हिमपात के आसार

निचले इलाकों में आंधी और गरज-चमक के साथ हो सकती है ओलावृष्टि।

उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में 21 मार्च तक बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने ऐसा पूर्वानुमान जारी किया है राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी, निचले इलाकों में ओलावृष्टि की आशंका जाहिर कर येलो अलर्ट जारी किया है। बिजली चमकने, ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक 21 मार्च तक प्रदेश में बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 18, 19 और 20 को ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली को लेकर येलो अलर्ट भी है। कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान मान की हानि, ओलावृष्टि से खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। राज्य में इस समय पश्चिमी विछोभ सक्रिय है। जिस वजह से मौसम में तब्दीली आई है।

देहरादून में हवा तूफान के बाद झमाझम बारिश देहरादून में शुक्रवार को शाम के समय तेज हवाएं चली। तूफानी हवाएं चलने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। देर शाम तक आसमान में काले बादल छाए और राजधानी देहरादून के विभिन्न इलाकों में जमकर बारिश हुई। दून का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक और न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक था। मौसम विभाग के मुताबिक इन दिनों दून, मसूरी में दिन में गर्मी रहती है और शाम को मौसम बारिश के अनुकूल हो जाता है। इसीलिए बारिश होती है। मार्च से मई तक ऐसा मौसम रहने का अनुमान है।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *