पथरबाजो,उपद्रवियों पर पुलिस का बड़ा एक्शन फ़ोटो वीडियो से किया गया चिन्हित, पुलिस ने कहा पहचानो ओर हमे बताओ।

पथरबाजो,उपद्रवियों पर पुलिस का बड़ा एक्शन फ़ोटो वीडियो से किया गया चिन्हित, पुलिस ने कहा पहचानो ओर हमे बताओ।
Spread the love

देहरादून–  पुलिस ने पत्थरबाज़ी करने वाले युवाओं के फोटो किए जारी

09 फरवरी को गांधी पार्क में बेरोजगार युवकों द्वारा किया जा रहा था धरना प्रदर्शन

इसी दौरान उपद्रवी व्यक्तियों द्वारा मौके पर उपस्थित पुलिस बल पर पथराव करते हुए सरकारी व सार्वजनिक वाहनों को पहुँचाया गया नुकसान।

पुलिस ने बीते 9 फरवरी को बेरोजगार संघ के आंदोलन में हुए पथराव के दोषियों के चित्र व वीडियो सार्वजनिक किए है। पुलिस ने इन्हें पहचानने में आम जनता से सहयोग की अपील की है। और एक व्हाट्सएप्प नंबर भी जारी किया है। और पहचान गोपनीय रखने की बात कही गयी है।

देर रात जारी फ़ोटो के साथ बयान में कहा गया है कि गांधी पार्क राजपुर रोड पर बेरोजगार युवकों द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन के दौरान कुछ उपद्रवी व्यक्तियों ने मौके पर उपस्थित पुलिस बल पर पथराव करते हुए सरकारी व सार्वजनिक वाहनों को नुकसान पहुँचाया गया। अन्य फोटो और वीडियो के माध्यम से भी अन्य उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है।

दून पुलिस ने आम जनमानस से किया अनुरोध

उक्त फोटो तथा वीडियो में दिख रहे उपद्रवियो की पहचान हेतु यदि आपके पास कोई भी जानकारी हो तो कृपया आप जनपद पुलिस को मोबाइल नम्बर 9997233033 पर व्हट्सअप के माध्यम से उपलब्ध करा सकते हैं।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *