मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने जंगल गई महिला पर जानलेवा हमला,जीवन और मौत के बीच जूंझ रही महिला को पहुँचाया अस्पताल।

मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने जंगल गई महिला पर जानलेवा हमला,जीवन और मौत के बीच जूंझ रही महिला को पहुँचाया अस्पताल।
Spread the love

चमोली– नारायणबगड़ प्रखंड में चारापत्ती लेने जंगल गई महिला पर घात लगाए भालू ने अचानक हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया दूसरी महिलाओं के हल्ला मचाने से बची महिला की जान लेकिन अभी भी महिला जीवन और मौत के बीच जूंझ रही है। महिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां महिला का प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
बुधवार को प्रखंड के किमोली गांव की 47 वर्षीय भागा देवी पत्नी धीरी लाल गांव की अन्य महिलाओं के साथ गांव से तीन चार किलोमीटर दूर पंजगण के जंगल में अपने मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने गई थी। जंगल पहुंचकर महिलाएं अलग अलग हो गई।जंगल में पहले से घात लगाए बैठा भालू ने अचानक भागा देवी पर हमला कर दिया जिसमें महिला बुरी तरह घायल हुई है, महिला ने भालू के हमले के बीच चीख पुकार लगाई तो आसपास अन्य महिलाओं ने भी हल्ला मचाया गनीमत रही कि महिलाओं के हल्ले से भालू ने महिला को छोड़ दिया लेकिन तब तक भालू ने महिला के पेट,सिर, चेहरा और बाहों में गंभीर जख्म कर दिए। जंगल से महिलाओं की सूचना पर गांव के ग्रामीणों ने घायल महिला को गांव पहुंचाने के बाद 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ लाए। डॉ नवीन चन्द्र डिमरी ने बताया कि महिला को भालू ने बुरी तरह घायल कर रखा है तथा महिला का प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। स्वास्थ्य केंद्र में फार्मेसिस्ट जगजीत सिंह नेगी,भुवन चंद्र पुरोहित,स्टाफ नर्स अंजलि, स्टाफ नर्स अरुणा आदि ने महिला के उपचार में सहयोग दिया।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *