IMA (भारतीय सैन्य अकादमी) की पासिंग आउट परेड आज हुई सम्पन्न,देखिये लाइव तस्वीरें।

IMA (भारतीय सैन्य अकादमी) की पासिंग आउट परेड आज हुई सम्पन्न,देखिये लाइव तस्वीरें।
Spread the love

देहरादून–भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड आज हुई।

भारतीय सेना की साउथ वेस्टर्न कमान के जीओसीइनसी ले. जनरल अमरदीप सिंह भिंडर है परेड के रिव्यूइंग ऑफिसर रहे।

देश-विदेश के 377 जेंटलमैन कैडेट्स होंगे पास आउट हुए।

288 भारतीय और आठ मित्र देशों के 89 जीसी आज हुए पास आउट। रिव्यूइंग ऑफिसर भारतीय सेना की साउथ वेस्टर्न कमान के जीओसीइनसी ले. जनरल अमरदीप सिंह भिंडर

ने कैडेट्स को किया सम्मानित

मौसम वत्स, समस्तीपुर, बिहार, sword of honour

नीरज सिंह पपोला, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड

खेतन पटियाल, मंडी, हिमाचल प्रदेश

दिगांत गर्ग, दिल्ली

तेंजिन नमगय, भूटान

11 जून 2022 का दिन आईएमए के इतिहास में एक और मील के पत्थर के तौर पर दर्ज हो गया है। जहां आयोजित पासिंग आउट परेड में कुल 377 जेंटलमैन कैडेट, आठ मित्र देशों के 89 जेंटलमैन कैडेटों सहित सफलतापूर्वक पास हुए है।भारतीय सैन्य अकादमी में हर छ: महीने में पीओपी आयोजित होती है। जहां से पास आउट होने के बाद भारतीय सेना को मिलते है भावी सैन्य अधिकारी। वहीं उत्तराखंड प्रदेश से इस बार 33 जीसी पास होकर सेना में लेफ्टिनेंट बने है। उत्तर प्रदेश का दबदबा आईएमए में इस बार भी कायम नजर आया, जहां के 50 जीसी सेना में अधिकारी बने। आईएमए में आयोजित पासिंग आउट परेड को लेकर अधिकारी भी उत्साहित नजर आए है। यंहा देखिये IMA POP की पूरी कवरेज़।

 

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *