यशपाल आर्य ने विधानसभा में कार्यभार ग्रहण किया,कही ये बात।

यशपाल आर्य ने विधानसभा में  कार्यभार ग्रहण किया,कही ये बात।
Spread the love

देहरादून_ नेता प्रतिपक्ष के तौर पर यशपाल आर्य ने विधानसभा में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। जहां नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ तमाम विधायक और कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। वहीं यशपाल आर्य का कहना है कि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने चुनाव जीतने के साथ ही जनता के मुद्दों को पीछे छोड़ दिया है। जिनकी आवाज बनकर विपक्ष काम करेगा और सरकार से सदन के भीतर हर सवाल का जवाब मांगेगा।

नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने उत्तराखंड की विधानसभा में आज विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण किया,इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, अध्यक्ष करन माहरा और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि वह विधानसभा में जनता की आवाज को उठाने का काम करेंगे साथ ही जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों को भी गंभीरता से सदन में रखेंगे। यशपाल आर्य ने कांग्रेस के नाराज विधायकों और गुटबाजी को लेकर साफ इनकार किया है,उन्होंने कहा कि कांग्रेस में किसी भी प्रकार की कोई नाराजगी नहीं है यशपाल आर्य ने कहा कि वे सजग प्रहरी के रूप में जन मुद्दों को उठाने का काम करेंगे और सरकार को सड़क से लेकर सदन तक घेरने का काम करंगे।

 

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *