परिवहन विभाग द्वारा डोईवाला ब्लॉक में स्वचालित परीक्षण स्टेशन केंद्र खोलने एवं फिटनेस प्रमाण पत्र को लेकर सिटी बस यूनियन ने जताई आपत्ति जानिए क्या है मामला ।

Spread the love

उत्तराखंड- देहरादून
हमारे द्वारा एक पत्र सचिव परिवहन एवं परिवहन आयुक्त महोदय को प्रेषित किया गया। जिसमें हमारे द्वारा यह आपत्ति दर्ज की गई की परिवहन विभाग द्वारा डोईवाला ब्लॉक में स्वचालित परीक्षण स्टेशन केंद्र खोलने एवं फिटनेस प्रमाण पत्र प्रदान करने की मंजूरी दी गई है जिससे हमें नुकसान निम्नवत है:-
(1) देहरादून से डोईवाला ब्लॉक में फिटनेस के लिए वाहनों को जाने में लंबी दूरी तय करने में डीजल की खपत में ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ेगे।
(2) एक बार किसी कारणवश/त्रुटि होने पर वाहनों की फिटनेस फेल होने पर दोबारा अन्य तिथि पर आने पर डीजल की खपत में फिर से ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ेगे।
(3) डोईवाला ब्लॉक में फिटनेस कराने के लिये देहरादून से जाने वाली कमर्शियल छोटे वाहनों या बड़े वाहनों को जाने एवं वापसी में भारी भरकम टोल प्लाजा भी देना पड़ेगा ।
(4) लंबी दूरी तय करने में ई-रिक्शा को चार्जिंग की दिक्कत हो सकती है।
(5) डोईवाला ब्लॉक सिटी बसों को ले जाने पर पूरे दिन का व्यापारिक नुकसान होगा एवं चालक परिचालक को भी अलग से वेतन देना पड़ेगा क्योंकि वहां पर पूरा दिन ही लग जाएगा।
इसलिए हमारी परिवहन विभाग से यह मांग है कि जब तक देहरादून में फिटनेस सेंटर नहीं खुल जाता तब तक यहां पर पुरानी व्यवस्था ही लागू रहनी चाहिए उपरोक्त बिंदुओ के परिपेक्ष में देहरादून महानगर सिटी बस सेवा महासंघ ने अपना विरोध दर्ज कराया है,

है

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *