जिलाधिकारी द्वारा इंटरनेट की सेवाओं को अगले 24 घंटे के लिए बंद, जिला अधिकारी के आदेश इंटरनेट सुविधा बंद करने का आदेश निरस्त किया।

जिलाधिकारी द्वारा इंटरनेट की सेवाओं को अगले 24 घंटे के लिए बंद, जिला अधिकारी के आदेश इंटरनेट सुविधा बंद करने का आदेश निरस्त किया।
Spread the love

उत्तराखंड- ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को लेटर लिखकर ऊधम सिंह नगर जिले में 24 घंटे तक इंटरनेट सेवाओं को बाधित करने के लिए पत्र लिखा था । जिसको की अब बहाल किया गया है, आदेश जारी
आपको बता दें कि ऊधमसिंह नगर जनपद मुख्यालय रुद्रपुर में10 जनवरी की सुबह एक प्रतिबंधित पशु के शव के टुकड़ों में मिलने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने बवाल कर दिया था। प्रशासन और पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। इस तरह की अफवाह से माहौल खराब न हो, जिसके चलते प्रशासन ने टेलीफोन टावरों के कनेक्शन कटवा दिए हैं जिससे कि इंटरनेट सेवा बाधित हो सके। टावर संचालकों और स्टाफ को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी हाल में जनरेटर स्टार्ट कर इंटरनेट सेवा शुरू न की जाए। इधर सीआरपीएफ क्षेत्र में तैनात कर दी गई थी, इसके अलावा स्थिति पर नजर रखी जा रही है डीआईजी नीलेश आनंद भरणे और कमिश्नर दीपक रावत रुद्रपुर में कैंप किये हुए हैं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। आशंका यह है क्या कर हिंदू संगठनों ने समय के बाद धरना दिया और शहर का माहौल खराब हुआ तो उपद्रवियों से सख्ती के साथ निपटा जा सके। इधर पुलिस प्रशासन ने शहर विधायक राजकुमार ठुकराल, भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोरा और हिंदूवादी संगठनों से अलग-अलग मुलाकात कर उन्हें धैर्य बनाने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि माहौल शांत है, जिसके चलते अब आदेश जारी कर इनटरनेट को बहाल किया गया है,

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *