दिल्ली के मुख्यमंत्री आज देहरादून में बडी जनसभा की, जिसमे जनता से किये बड़े बड़े वादे ल

Spread the love

 

उत्तराखंड- देहरादून : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजधानी देहरादून के परेड मैदान में नव परिवर्तन जनसभा को संबोधित किया है। जहां आप संयोजक ने संबोधन की शुरुवात भारी संख्या में लोगों के जनसभा स्थल पहुंचने पर धन्यवाद के साथ की है।शहीदों, वीरों, देशभक्ति की धरती हैं उत्तराखंड। आप सरकार ने दिल्ली निवासी कोई भी फौजी अगर शहीद होता है तो सम्मान राशि एक करोड़ रुपए घोषित की है। वहीं उत्तराखंड में भी बनी आप की सरकार तो एक करोड़ की सम्मान राशि सौंपी जायेगी। फौज से रिटायर होने वाले को मिलेगी उत्तराखंड सरकार में नौकरी। आम आदमी पार्टी में सभी सेवानिर्वित फौजियों का है स्वागत। फौजी अगर चाह ले तो आप की सरकार बनने से कोई नही रोक सकता। पिछले 20 साल में 10_10 साल भाजपा और कांग्रेस को दिए। एक बार सभी फौजी पार्टी छोड़कर देश के बारे में सोचते हुए आप को मौका दे। बाबा साहब अम्बेडकर का मैं हूं पुजारी। इतना संघर्ष करने वाले व्यक्ति से लेता हूं प्रेरणा। उस जमाने में शिक्षा पर जोर देना बड़ी बात। विदेश से दो दो phd करने वाले बड़े व्यक्ति, 62 विषयों में करा मास्टर्स। अच्छी शिक्षा देना हमारी प्राथमिकता। 70 साल में शिक्षा की बेहतरी पर कोई काम नही किया। जनभूजकर लोगो को अशिक्षित और गरीब रखा गया। बाबा साहब के सभी सपनो को करूंगा मैं पूरा। बिजली व्यवस्था को दिल्ली में किया बेहतर। उत्तराखंड में भी पॉवर कट को करेंगे दूर। एक मौका आप को मिले तो बिजली कटौती से मिलेगी राहत। दिल्ली में आने वाले जीरो पैसे के बिल को किया सार्वजनिक। दिल्ली में 35 लाख परिवारों के आते है जीरो बिल। झाड़ू वाले ही मुफ्त बिजली दे सकते है। फ्री के नाम पर मुझे मिलती है खूब गालियां। धामी साहब को मिलती है 5000 यूनिट बिजली मुफ्त, मंत्री को मिलती है 4000 यूनिट बिजली मुफ्त। आम आदमी को अगर 300 यूनिट भी मुफ्त देने को घोषणा की तो सभी को लगी मिर्ची। ऊपर वाले का मिला है केवल केजरीवाल को वरदान, बाकी घोषणा करने वाले सभी नकलची। बीजेपी कांग्रेस की सरकार में नही मिली युवाओं को नौकरी। दिल्ली में 10 लाख नौकरियां दी है, सोचा समझ कर बोलता हूं। जब तक नौकरी नहीं मिलेगी, तब तक हर महीने 5000 रुपए बेरोजगारी भत्ता। 18 साल से ऊपर आयु वर्ग को हर माह 1000 रुपए की घोषणा। मुझको घोषणा करने के बाद चुन चुनकर दी जा रही है गालियां। अयोध्या जाकर श्री राम के किए दर्शन। मन में विचार आया कि प्रभु शक्ति दे की देश के प्रत्येक व्यक्ति को करा सकूं दर्शन। दिल्ली जाकर चलाई स्पेशल ट्रेन, सारी व्यवस्था दिल्ली सरकार करती है। कर्नल कोठियाल ने केदारनाथ धाम में किए पुनर्निर्माण। मैने दिल्ली को किया है ठीक। 10_10 साल बीजेपी कांग्रेस को दिया मौका, एक मौका आप की भी देकर देखिए।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *