उत्तराखंड मे नहीं थम रहें बस हादसे,उत्तरकाशी जखोल क्षेत्र के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त।

देहरादून– उत्तरकाशी जखोल क्षेत्र के पास एक बस वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर एसडीआरएफ ने घायल लोगों को पहुंचाया अस्पताल। जखोल क्षेत्र सुनकंडी के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर रास्ते में ही पलट गई है।
एसडीआरएफ टीम मौके के लिए रवाना हुई व राहत व बचाव कार्य किया गया, बस में 30 लोग सवार थे। जखोल से 2 किलोमीटर आगे निकलने के बाद ही सुनकुंडी गांव के पास बस सड़क के बाहरी किनारे पर पलट गई। बस में सवार सात लोगों के सामान्य रूप से घायल होने की सूचना है, जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी भेजा गया बाकी लोग सुरक्षित हैं । जिलाधिकारी ने इस बस में सवार जखोल गांव के सुरेंद्र सिंह तथा अन्य लोगों से दूरभाष पर बात कर इस घटना और यात्रियों की कुशलता के बारे में जानकारी ली। जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा बाहर निकाल दिया गया है व 14 घायल लोगों को एसडीआरएफ टीम द्वारा सीएससी मोरी नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है जिनमें से 06 गम्भीर घायलों को उपचार दिया गया व बाकी अन्य यात्री सभी सुरक्षित हैं।