सचिवालय में गुंडई दिखाने वाले बॉबी पंवार समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सचिव और स्टाफ के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की का है मामला।

सचिवालय में गुंडई दिखाने वाले बॉबी पंवार समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सचिव और स्टाफ के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की का है मामला।
Spread the love

देहरादून– राज्य के ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम के साथ सचिवालय स्थित कार्यालय में दुर्व्यवहार करने के साथ ही गाली गलौज और धमकी दी गई। आरोप है कि बॉबी पंवार ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। बीचबचाव करने आये निजी सचिव और अपर निजी सचिव उनके साथ भी धक्का-मुक्की, हाथापाई और मारपीट करते हुए शासकीय कार्यों मे बाधा उत्पन्न की गई।

इस संबंध में सचिव ऊर्जा मीनाक्षी सुंदरम के वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार ने एसएसपी अजय सिंह को तहरीर दी है। बताया कि बुधवार शाम 6:25 बजे के आसपास सचिव ऊर्जा मीनाक्षी सुंदरम के सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के कार्यालय कक्ष संख्या 201 में बॉबी पंवार अपने 2 साथियों के साथ मिलने आया। सचिव ने मिलने के लिए उन्हें अपने कमरे में बुलाया।

आरोप है कि इस दौरान बॉबी पंवार ने सचिव के साथ दुर्व्यवहार किया। गाली-गलौच, डराने-धमकाने और जान से मारने की धमकी दी। सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने उन्हें कपिल कुमार वरिष्ठ निजी सचिव और अनूप डंगवाल, अपर निजी सचिव को बुलाकर बॉबी को बाहर भेजने को कहा। इस दौरान धक्का- मुक्की, हाथापाई और मारपीट की गई। शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न की। सचिवालय से बाहर देख लेने की धमकी भी दी। घटना के बाद जान-माल के नुकसान की आशंका जताई गई है। कहा कि भविष्य में अनहोनी होती है तो पूर्ण रूप से बॉबी पंवार उत्तरदायी होगा। शिकायतकर्ता कपिल कुमार का कहना है कि जब वह कमरे में गए। बीचबचाव किया गया तो बॉबी पंवार उग्र हो रहा था। जूता उतारकर मारने का प्रयास किया और हाथापाई और जान से मारने की धमकी दी गई।

सचिवालय में हुए हंगामे पर सामने आया बॉबी पंवार का पक्ष, बॉबी पंवार की मीनाक्षी सुंदरम और स्टाफ के साथ हुए हंगामे पर बॉबी पंवार का बयान।

बोले मीनाक्षी सुंदरम से MD UPCL अनिल यादव के सेवा विस्तार पर सवाल पूछा था, MD यूपीसीएल भ्रष्टाचार के सबूतों के साथ एक महीने पहले शिकायत की थी।लेकिन कार्यवाही के बावजूद दिया गया सेवा विस्तार, छुपाया जा रहा हे सेवा विस्तार का पत्र को सार्वजानिक किया जाए।

मीनाक्षी सुंदरम से पूछने पर उल्टा जवाब दिया गया।

बॉबी पंवार ने की CCTV कैमरों को दिखाने की मांग….

बोले प्रदेश के हर एक नागरिक को भ्रष्टाचार पर सवाल पूछने का अधिकार। टेंडर का दबाव बनाने के आरोप को नकारा, बोले झूठे आरोपों में फसाने की साजिश,

बॉबी पंवार ने कहा की निष्पक्ष जांच हो, गिरफ्तारी के लिए तैयार हूँ, एसएसपी ने बताया कि नगर कोतवाली में धारा 115(2), 352, 351(3), 121(1), 132,221 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *