अपरहण की झूठी साजिश रच किया कोतवाली का घेराव, सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन ने खोला राज।
देहरादून/हरिद्वार– लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित प्रतापपुर गांव में एक पक्ष को अपहरण की साजिश रचना भारी पड़ गया। कथित आरोपी की मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने पूरी साजिश का परदा फास कर दिया। इतना ही नहीं 12 घंटे के भीतर पुलिस ने फर्जी साजिश रचने वाले दो सगे भाइयों उनके भांजे को गिरफ्तार कर चालान भी कर दिया।
दरअसल प्रतापपुर गांव निवासी कुलदीप और मोहित नाम के दो सगे भाइयों का गांव के ही एक पक्ष से विवाद चल रहा था। दूसरे पक्ष को सबक सिखाने के लिए उन्होंने मोहित के अपहरण की झूठी साजिश रच डाली। एक दिन पहले लक्सर कोतवाली का घेराव किया गया और दूसरे पक्ष पर कार्रवाई का दबाव बनाया गया। लक्सर कोतवाली पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी। अपहरण किए गए मोहित की मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो पूरे मामले से पर्दा उठ गया। पुलिस ने मोहित को इसी के भांजे दर्शन के घर से बरामद कर लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने मोहित कुलदीप के साथ ही भांजे दर्शन को भी अपहरण की झूठी साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और संबंधित धाराओं में तीनों का चालान किया गया।