माँ के सामने से गुलदार ने मासूम को बनाया निवाला, घर से कुछ दुरी पर मिला शव।

माँ के सामने से गुलदार ने मासूम को बनाया निवाला, घर से कुछ दुरी पर मिला शव।
Spread the love

देहरादून– 26/27-12-2023 को थाना राजपुर क्षेत्र सिंगली गांव में आयांश पुत्र अरुण सिंह निवासी ग्राम सिंगली उम्र 4 वर्ष को उनके घर के आंगन से बाघ उठाकर ले गया है जिसकी सूचना पर वन विभाग व पुलिस प्रशासन मोके पर पहुंचे, गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल सभी सिटी के थाना प्रभारी,सीओ को बुलाकर एसपी क्राइम के नेतृत्व में कार्यवाही की गई।

देहरादून मे बढ़ता जा रहा है जंगली जानवरो से मानव जीवन पर खतरा, 26 दिसंबर की रात परिवार पर कहर लेकर आया, जिनका 4 वर्षीय बालक को आँगन से बाघ उठा कर ले गया, सुचना मिलते ही ग्रामीणों मे हड़कंप मच गया, हर कोई पीड़ित परिवार की और दौड़ पड़ा, परिवार मे कोहराम मच गया।

बाघ के हमले की सुचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई, जिससे देर रात वन विभाग व पुलिस सिंगली गांव मे पहुंची। राजधानी देहरादून से 10 किलोमीटर के दुरी पर बसे सिंगली गांव में 4 साल के आयांश को उनके घर के आंगन से बाघ द्वारा उठाकर ले जाने की सूचना ने देहरादून मे हड़कम मचा दिया, सूचना की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए देर रात वन विभाग व ग्रामीणों द्वारा चलता रहा खोजबीन अभियान, देहरादून एसएसपी ने तत्काल सभी सिटी के थाना प्रभारी,सीओ को बुला कर एसपी क्राइम के नेतृत्व में कांबिंग के आदेश दिए, जिससे पुलिस द्वारा बच्चे की तलाश के लिए देर रात जंगल व आसपास के इलाके में लगातार कांबिंग की गई, बाघ द्वारा 04 वर्षीय बालक आयांश को घर के बाहर से उठा ले जाने के उपरांत लगातार पुलिस द्वारा जंगल व घर के आसपास रातभर से कांबिंग की गई लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी, फिर एक बार सुबह दोबारा अभियान चलाया गया,  जिसमे पुलिस व वन विभाग को बालक का शव घर से कुछ ही दुरी पर बरामद हो गया है।

ग्रामीणों ने बाघ को पकडने की मांग की जिसके बाद वन विभाग ने घर के पास जंगल मे 3पिंजरे लगा दिए है। जिससे जल्दी ही बाघ को पकड़ा जा सके।

उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बाघ और गुलदार के आतंक से जनता दहशत मे है, जनवरी से अब तक इस साल जंगली जानवरों के हमले में हो चुकी है 66 लोगों की मौत, जिसमे 16 मौत बाघ के हमले में, पांच मौत हाथी के हमले में, और 19 मौत गुलदार के हमले में हुई, राज्य बनने के 23 सालो में जंगली जानवरों के हमलों से 514 की हुई मौत,1868 लोग अब हो चुके जानवरो के हमलों में घायल, हरिद्वार जैसे शहरी क्षेत्रों में भी एक हफ्ते में 3 लोग गुलदार के हमले में घायल हुए, रुद्रप्रयाग में पिछले 8 सालों में 7 लोगो की हुई मौत।

 

#guldarattack #forestdepartment #guldartrack #siglivillage #dehradunforest

 

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *