रामपुर पथराव कांड के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर व पूर्व जिला पंचायत सदस्य राशिद पहलवान व अन्य साथियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही, बाकि फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी।

Spread the love

देहरादून– 15 जुलाई 2023 की रात को हरिद्वार हरकी पौड़ी से जल भरकर कांवड़ यात्रा लेकर कावड़िए सहसपुर की ओर आ रहे थे। कांवड़िए शुक्रवार रात में करीब दस बजे रामपुर पहुंचे। कांवड़ यात्रा में कांवड़िए चल रहे थे। जैसे ही कांवड़ यात्रा रामपुर मदरसे के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां पर पहले से बहुत सारी भीड़ खड़ी थी।

समुदाय विशेष की भीड़ में कुछ लोग टिप्पणी कर रहे थे। तभी अचानक पीछे से एक कांवड़िए को पत्थर लगा। उसके बाद एक साथ बहुत सारे पत्थर आने लगे। कई पत्थर डाक कांवड़ में शामिल भगवान भोलेनाथ की मूर्ति पर भी लगे। जिससे मूर्ति को भी नुकसान हुआ। पथराव से कई कांवड़ियों को चोटें आयी। कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि कांवड़ियों पर पथराव जान से मारने की नीयत से किया गया था।

थाना सहसपुर क्षेत्र निवासी राशिद उर्फ राशिद पहलवान पुत्र अब्दुल हमीद उर्फ मिद्दु पहलवान द्वारा विगत कई वर्षों से आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित होकर धोखाधड़ी से जमीनों पर अवैध कब्जा करने, मारपीट करने, अपहरण, बलवा एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने आदि आपराधिक कृत्य किए गए। जिनके संबंध में थाना सहसपुर पर विभिन्न अभियोग पंजीकृत हैं।अभियुक्त राशिद पहलवान द्वारा इन मुकदमों का हवाला देते हुए आम जनता को डराना, धमकाना एवम मारपीट करना प्रकाश में आने एवम कभी भी कोई संगीन अपराध कारित करने के दृष्टिगत अभियुक्त राशिद पहलवान उसके अन्य साथी/ भाई जावेद, अबरार पुत्रगण अब्दुल हमीद पूर्व मिद्दु पहलवान निवासी गण शंकरपुर हुकूमत पुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून के विरुद्ध जिलाधिकारी से अनुमोदन प्राप्त करने के पश्चात थाना सहसपुर पर दिनांक 21.08.2023 को मु0अ0सं0- 220/2023 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोह बंद निवारण अधिनियम 1986 पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष चकराता कुलवंत सिंह द्वारा संपादित किया गया।

गैंगस्टर राशिद पहलवान वर्तमान में जिला कारागार देहरादून में निरुद्ध है। गैंगस्टर जावेद एवम गैंगस्टर अबरार वर्तमान में फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी शीघ्र ही सुनिश्चित की जाएगी साथ ही गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत उपरोक्त गैंगस्टरों द्वारा अवैध साधनों से अवैध रूप से अर्जित की गई चल/अचल, नामी/बेनामी संपत्ति को चिन्हित कर अधिग्रहण/धवस्तीकरण की कार्यवाही शीघ्र अमल में लाई जाएगी।

आपराधिक इतिहास हिस्ट्रीशीटर/दुराचारी अभियुक्त/ गैंगस्टर राशिद पहलवान पर लगाई गई है।

1-मु०अ०सं० 189/06 धारा 323,325 भादवि
2- मु०अ०सं० 133/15 धारा 307,326,427,34 भादवि
3-मु०अ०सं०167/16 धारा 420,467,468,471,120बी भादवि
4-मु०अ०सं० 220/16 धारा 147,152,153,323,353,186 भादवि व 2/3 लोक संपति हानि निवा०अधि०
5-मु०अ०सं० 224/16 धारा 420,120बी भादवि
6-मु०अ०सं० 84/17 धारा 171(च),188 भादवि
7-मु०अ०सं० 149/17 धारा 365,147,323,506 भादवि
8-मु०अ०सं० 184/23 धारा 34,120B,147,148,153ए,295,307,323,324,427 ipc व 7 CLA Act

राशिद पहलवान के साथयो का भी है आपराधिक इतिहास अभियुक्त-गैंगस्टर जावेद*
1-मु०अ०सं० 184/23 धारा 34,120B,147,148,153ए,295,307,323,324,427 ipc व 7 CLA Act
2-मु०अ०सं० 211/23 धारा 323,147,448,504,506 ipc
3-मु०अ०सं० 17/2017 धारा 420 467 468 471 120B ipc
4-मु०अ०सं० 28/2019 धारा 370,411 ipc व 4/21 खनन अधिनियम
5-मु०अ०सं० 108/20 धारा 188,269 ipc

तीसरे मुख्य आरोपी का भी है आपराधिक इतिहास अभियुक्त- गैंगस्टर अबरार।
1-मु०अ०सं० 184/23 धारा 34,120B,147,148,153ए,295,307,323,324,427 ipc व 7 CLA Act
2-मु०अ०सं० 211/23 धारा 323,147,448,504,506 ipc
3-मु०अ०सं० 89/2017 धारा 452,323,504,506 ipc

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *