दून हॉस्पिटल में लगातार बढ़ रही है मरीज़ों की संख्या, जानिए डॉक्टर ने आइफ़्लू को लेकर क्या कहा।

दून हॉस्पिटल में लगातार बढ़ रही है मरीज़ों की संख्या, जानिए डॉक्टर ने आइफ़्लू को लेकर क्या कहा।
Spread the love

देहरादून– देश प्रदेश में निरंतर आई फ्लू लोगों में फैल रहा है जिसको लेकर दून अस्पताल के पूर्व सीएमएस और नेत्र विभाग के एचओडी डॉ यूसुफ रिजवी ने बताया की पिछले महीने में लगभग दून हॉस्पिटल नेत्र विभाग की ओपीडी में 100 में से 8 मरीज आई फ्लू के होते थे लेकिन आज के समय लगभग 30 से 40 परसेंट लोग आई फ्लू के पाए जा रहे हैं जिसको लेकर लोगो को घबराने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि यह कोई एपिडेमिक बीमारी नहीं है जैसे की कॉविड के दौरान देखा गया था यह प्रमाणित किया गया था उसे दौरान और इसके मुख्य लक्षण जो देखे जा रहे हैं वह यह है की आंखों में सूजन आंखों से पानी निकालना आंखें लाल होना जिसको लेकर एक व्यक्ति को आई डॉक्टर के पास जाकर चेकअप करवाना चाहिए और जल्द से जल्द ठीक होने के लिए वह व्यक्ति अपने आप को घर में आइसोलेट कर सकता है साथ ही वह व्यक्ति अपनी आंखों को साफ पानी से धोया करें और बचाव के लिए काला चश्मा या कोई अन्य चश्मा पहन के रखें और यह बीमारी लगभग 5 से 6 दिन में उपचार से ठीक हो जाती है और डॉक्टर युसूफ रिजवी ने लोगों से आग्रह किया है कि वह बिल्कुल आई फ्लू को लेकर ना घबराए बस बाहर निकलते समय ध्यान रखे या लक्षण पाए जाने पर निजी चिकित्सालय जाकर नेत्र के डॉक्टर के पास जरूर चेकअप कराएं।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *