ओक ग्रोव स्कूल ने धूमधाम से मनाया 136 वां स्थापना दिवस,शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया पुरूस्कृत।

मसूरी– ओक ग्रोव स्कूल ने आज अपना 136 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अजय नंदन, मंडल रेल प्रबंधक, मुरादाबाद मंडल ने स्कूल का झंडा फहराकर समारोह का उद्घाटन किया। स्कूल वैली फील्ड में मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट की सलामी ली । स्कूल के स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूल के तीनों विंग के छात्र- छात्राओं ने नृत्य, साइंस , मैथ्स तथा आर्ट एग्जिबिशन का भी प्रदर्शन किया गया।
ओक ग्रोव स्कूल के प्राचार्य नरेश कुमार ने प्रतिष्ठित संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। बाद में उन्होंने शिक्षा और खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए।
विज्ञान प्रदर्शनी में आर्टिफिशियल स्नो फॉल और केमिकल सनसेट मॉडल की मुख्य अतिथि ने सराहना की। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने जल परीक्षण प्रयोगशाला , इलेक्ट्रोप्लेटिंग, हेमोडायलिसिस, जैसे विभिन्न वर्किंग मॉडल बनाए।
बाद में मुख्य अतिथि ने शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी पुरस्कार प्रदान किए।
बारहवीं कक्षा में आर्यन उपाध्याय, रक्षा कुमारी, आकांक्षा सिंह, धनिष्ठा रॉय और सौरीश साहू को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 94 % से अधिक अंक प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र और स्वर्ण पदक प्रदान किए गए।
वही दसवीं कक्षा के श्रीयम कुमार, सैयद अयान रज़ा, विनम्र विभूति, सारा, प्रखर प्रज्ञा , गौतम आनंद, अदिति श्री, राघव मिश्रा, ऋषभ राज, रिया कुमारी ,हर्षित झा और सार्थक सक्सेना को 95% से अधिक अंक प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र और स्वर्ण पदक भी प्रदान किए। सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी “अंगिका कप” को पटेल हाउस और मीराबाई हाउस ने जीता। सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट्स की ट्रॉफी ग्यारहवीं कक्षा के सार्थक सक्सेना और पल्लवी कुमारी को दी गई।
अजय नंदन ने समारोह को सफल बनाने में बच्चों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।
स्कूल के स्थापना दिवस के अवसर पर बोलते हुए नरेश कुमार ने कहा कि पिछले कई वर्षों से विद्यालय ने उत्कृष्ट बोर्ड रिजल्ट देकर डिस्ट्रिक्ट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। पिछले वर्ष भी हमारा बोर्ड रिजल्ट सभी विद्यालयों में उत्तम रहा। सिर्फ शिक्षा ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में ओक ग्रोव स्कूल अवल्ल रहा है। इस विद्यालय से पढ़कर निकले छात्र–छात्राएं ना केवल अपने देश बल्कि अन्य देशों में भी शहर तथा स्कूल का नाम रौशन कर रहे हैं। इन 135 वर्षों में इस विद्यालय से पढ़ कर निकले कई छात्र–छात्राएं चिकित्सक, इंजीनियर, भारतीय सेना के ऑफिसर समेत विभिन्न पदों को सुशोभित कर रहे हैं।
अंत में कुसुम कम्बोज, हेड मिस्ट्रेस ओक ग्रोव गर्ल्स; स्कूल ने सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद प्रकट किया I
इस अवसर पर नविता नंदन, अध्यक्ष, एनआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ, सविन बंसल, आईएएस 2007 बैच, रॉबिन बंसल, सीनियर डीएमई (ओ एंड एफ), सविता कुमारी, पीयूष कुमार, सीनियर डेन -1, मुरादाबाद डिवीजन डॉ लीना रॉय, एसीएमएस, ओक ग्रोव हेल्थ यूनिट, झरीपानी, आनंद सिंह रावत, कर्नल सनी बख्शी, पूर्व–ओक ग्रोवियन, विनय कुमार, हेड मास्टर, ओक ग्रोव जूनियर स्कूल, आर.के नागपाल, प्रभारी, हेड मास्टर, ओक ग्रोव बॉयज़ स्कूल, विपुल रावत, डॉ. अतुल कुमार सक्सेना ,अनुपम सिंह, धैर्य नागपाल, एसके रजा, मनीषा शर्मा, अर्चना शंकर, प्रीति लाकरा, शादाब आलम, अभिषेक रावत, जीडी रतूड़ी, डॉ. सुधीर नौटियाल, योगेश नौटियाल, प्रमोद धामा, सलीम अहमद, प्रमोद कुमार और स्कूल के तीनों विंग के विद्यार्थी उपस्थित थे ।