ढोल नगाड़े बजाकर पेशेवर अपराधियो को दिखाया हरिद्वार से बाहर का रास्ता।
हरिद्वार– पेशेवर अपराधियों पर नकेल कसकर अपराध पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों को अमलीजामा पहनाते हुए हरिद्वार पुलिस ने 04 आदतन अपराधियों के खिलाफ तड़ीपार की कार्यवाही करते हुए उन्हे सहारनपुर बार्डर पर जिले के बाहर का रास्ता दिखाया गया।
जिलाबदर के सम्बन्ध में माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर थाना श्यामपुर पुलिस ने 17 मई को नशा तस्कर राजीव को तथा थाना झबरेड़ा पुलिस द्वारा दिनांक 19 मई को अभियुक्त नकली राम व आज 20 मई को अभियुक्त दिलशाद व तबरेज को जिलाबदर किया गया।