डीजी ने लिखा पत्र,अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा परिणाम में निराशाजनक प्रदर्शन पर मांगा जवाब।

डीजी ने लिखा पत्र,अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा परिणाम में निराशाजनक प्रदर्शन पर मांगा जवाब।
Spread the love

देहरादून– उत्तराखंड शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित हो रहे अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा परिणाम में निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला है जिसको लेकर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के द्वारा सख्त रुख अपनाया गया है। आपको बता दें कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त है और सीबीएससी बोर्ड के तहत परीक्षाएं अटल उत्कृष्ट विद्यालय में होती है लेकिन जिस तरीके से बोर्ड परीक्षा परिणाम अटल उत्कृष्ट स्कूलों में निराशाजनक रहा है उसको लेकर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा है कि राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत अटल उत्कृष्ट विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं जिनका परीक्षा फल संतोषजनक ना होना अत्यंत खेद जनक जनपद के अंतर्गत संचालित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के परिषदीय परीक्षा फल की समीक्षा करें तथा जिन विद्यालयों का परीक्षा फल 50% से कम है उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त कर महानिदेशालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें साथ ही जिन अध्यापकों का परीक्षा फल सीबीएसई देहरादून रीजन के औसत परीक्षा फल से कम परीक्षा फल वाले विषय अध्यापकों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित करना भी सुनिश्चित करें साथ ही जो छात्र छात्राएं कंपार्टमेंट श्रेणी के तहत फिर से परीक्षा में बैठेंगे उनके लिए तत्काल उक्त परीक्षा हेतु संबंधित छात्र-छात्राओं की तैयारी हेतु संबंधित अटल उत्कृष्ट विद्यालय दृश्यम अवकाश में भी खुले रहेंगे तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित संबंधित विषय अध्यापक भी विद्यालय में उपस्थित होकर छात्र छात्राओं से तैयारी सुनिश्चित करें साथ ही परीक्षा की तैयारी के संबंध में प्रत्येक सप्ताह व्यक्तिगत रूप से अनुश्रवण समीक्षा की जाए।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *