बोर्ड परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर दायरे में धारा 144 लागू सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी नजर।

बोर्ड परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर दायरे में धारा 144 लागू सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी नजर।
Spread the love

देहरादून– हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 16 मार्च से छह अप्रैल तक आयोजित की जा रही है हरिद्वार जिले में सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है,

गुरुवार से उत्तराखण्ड बोर्ड के एग्जाम शुरू होने जा रहे हैं, 1253 सेन्टर्स पर एग्जाम सकुशल सम्पन्न करवाने को लेकर जहां एक तरफ एजुकेशन डिपार्टमेन्ट तैयार है, बता दें कि उत्तराखण्ड बोर्ड के 12वीं के पेपर जहां 16 मार्च से होंगे, वहीं 10 क्लास के पेपर 17 मार्च से 6 अप्रैल तक होंगे।

परीक्षा को लेकर प्रदेशभर में 1253 सेन्टर्स बनाये गये हैं, जिसमें 15 अतिसंवेदनशील एग्जाम सेन्टर्स बनाये गये हैं, नकलचियों के मामले में सबसे ज्यादा आगे रहने वाले हरिद्वार जिले में ही अकेले 9 अतिसंवेदनशील सेन्टर्स तैयार किये गये हैं, बाकी पौड़ी में 5 और पिथौरागढ़ में 1 सेन्टर अति संवेदनशील हैं, इस बार 2 लाख 59 हजार से स्टूडेन्ट्स 12वीं में जबकि 10वीं में 1 लाख 27 हजार स्टूडेन्ट्स परीक्षा देंगें।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की परीक्षा में प्रदेशभर में सबसे अधिक अति संवेदनशील 9 परीक्षा केंद्र हरिद्वार जनपद में हैं जबकि पौड़ी जनपद में पांच और पिथौरागढ़ में एक परीक्षा केंद्र ऐसा हैं इस वर्ष उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने 83 नए परीक्षा केंद्र बनाए हैं इस वर्ष बोर्ड परीक्षा केंद्रों की संख्या 1253 है इसको देखते हुए हरिद्वार पुलिस प्रशासन भी पूरा मुस्तैद नजर आ रहा है परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी जिससे परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो सके।

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 2 लाख 59 हजार से ज्यादा स्टूडेन्ट्स होंगे शामिल जिनमें 10वीं में 1 लाख 27 हजार से ज्यादा स्टूडेन्ट्स हैं, वहीं 12वीं में 1 लाख 32 हजार के करीब स्टूडेन्ट्स परीक्षा देंगे, प्रदेश में 198 संवेदनशील सेन्टर्स चिन्हित किए गए हैं, इस बार 83 नये सेन्टर्स बनाये गये हैं, ऊधमसिंहनगर जिले में सबसे ज्यादा 45 संवेदनशील केंद्र हैं, जबकि सबसे ज्यादा टिहरी में 145 सेंटर्स और सबसे कम 39 सेंटर्स चम्पावत में हैं. जोशीमठ के बोर्ड स्टूडेन्टस को अपनी सहूलियत के हिसाब से सेन्टर चुन सकेंगे, इस बार वैसे स्टूडेन्ट्स के लिए एक सब्जेक्ट पर फेल होने में दोबारा से एग्जाम देने के प्रपोजल पर फैसला लिया जाना था, लेकिन अभी तक वो भी अधर में है. लेकिन इन सबके बीच एग्जाम को लेकर उत्तराखंड बोर्ड अपनी तैयारी कर रहा है।

माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी राजवीर सिंह सविता का कहना है कि हरिद्वार जिले में बोर्ड परीक्षा को लेकर 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे द्वारा बोर्ड परीक्षा को लेकर बैठक पर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हरिद्वार जिले में 9 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील है इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी बोर्ड परीक्षा को देखते हुए 144 धारा लागू की गई है परीक्षा में नकल को रोकने के लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए अगर कोई दिक्कत होती है तो इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दी जाए जिसे परीक्षा भयमुक्त वातावरण में और बिना नकल के संपन्न की जा सके बोर्ड परीक्षा 16 मार्च से 6 अप्रैल तक कराई जाएगी।

बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भी पढ़े इंतजाम किए जा रहे हैं एसपी क्राइम रेखा यादव का कहना है कि बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जा चुकी है परीक्षा सेंटर पर जितने भी पुलिस के जवानों की जरूरत होगी उसके अनुसार वहां पर पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा इसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *