उत्तराखंड के पर्यटन एवं सिंचाई मंत्री का हरिद्वार दौरे पर,इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर मन्त्री ने क्या कहा।

उत्तराखंड के पर्यटन एवं सिंचाई मंत्री का हरिद्वार दौरे पर,इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर मन्त्री ने क्या कहा।
Spread the love

उत्तराखंड के पर्यटन सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज का दावा है कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट रोजगार को बढ़ाने वाला है और इस बजट से उत्तराखंड में भी रोजगार को बढ़ावा मिलेगा, उन्होंने कहा है कि वे हरिद्वार को इंटरनेशनल लेवल पर जोड़ने के लिए यहां पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए प्लान लेकर आ रहे हैं और इसके लिए उन्होंने दो स्थानों को चिन्हित भी किया है और वह चाहते हैं कि साधु-संतों और सभी के प्रयास से हरिद्वार इंटरनेशनल लेवल पर जुड़े, वहीं उन्होंने जोशीमठ के हालातों पर भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वे खुद जोशीमठ गए जोशीमठ की आई आपदा की वजह क्या है अभी यह स्पष्ट नहीं है जल्दी वैज्ञानिको की रिपोर्ट आ जाएगी तो यह स्पष्ट हो जाएगा, लेकिन हम जोशीमठ में सीवरेज लाइन डलवाएंगे और आने वाली चार धाम यात्रा में किसी तरह की रुकावट न आए इसके लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और यात्रा को सरल सुगम और सुरक्षित बनाएंगे, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आज हरिद्वार भाजपा कार्यालय में केंद्रीय बजट पर मीडिया से वार्ता कर रहे थे।

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि जोशीमठ मै खुद गया था और जोशीमठ आपको पता है कि मुरैन पर बना हुआ है ग्लेशियर जो रेता छोड़ जाता है चट्टानों को छोड़ जाता है और शिफ्ट करता है उसी पर जोशीमठ बना हुआ है और यह सबको पता था कि वहां पर क्या स्थिति पैदा हो रही है ,परंतु बड़ी बड़ी बिल्डिंग बनती गई और सब कुछ हो गया मैं वहां गया मैंने देखा और आपको पता है कि 2013 के अंदर जो हमारा अगस्त्यमुनि था और विजय नगर था वहां पूरी सड़क हमारी चली गई फिर भी हमने उसको दुरुस्त किया हम निश्चित रूप से पूरी पूरी सहायता करेंगे, प्रधानमंत्री जी ने और हमारे गृह मंत्री जी ने पूरा विश्वास दिलाया कि जोशीमठ की पूरी पूरी सहायता की जाएगी ,मैंने रक्षा मंत्री को भी एक पत्र लिखा है कि वहां सेना की एक छावनी बनी हुई है बटालियन है मैंने उनसे आग्रह किया है कि अगर आप अपना आर्मी कैंप को सुराही टोडा ले जाए तपोवन की तरफ ले जाए तो वहां के जो रिहैबिलिटेट करने वाले लोग हैं इनका विस्थापन करना है उनको हम जोशीमठ में ही स्थापित कर सकते हैं, एक विचार हमने रखा है और रक्षा मंत्री जी उस पर विचार करेंगे और मुख्यमंत्री जी से बातचीत करेंगे हम चाहते हैं कि लोगों का विस्थापन पहली प्राथमिकता जोशीमठ में ही हो, जोशीमठ में ही बसाया जाए, उसके लिए अब काफी एसडीआरएफ में भी पैसा मिलेगा तो निश्चित रूप में सब का विस्थापन होगा और मैं पूरी तैयारी पर हूं , वहां पर जेसीबी तैनात रहेंगी पूरा हमारा डिपार्टमेंट तैनात रहेगा चार धाम यात्रा में कोई भी रुकवट को नहीं आने दिया जाएगा और यात्रा को सरल सुगम और सुरक्षित संपन्न किया जाएगा ।

ऐसा है कि जो प्रथम दृष्टि में वहां देखने में आया है आपने देखा होगा बड़ी-बड़ी चट्टानें ऊपर से आकर के नीचे आकर रुक गई है आप लोगों ने मकानों के नीचे सीवेज बना लिए हैं उनसे धीरे-धीरे जो मलवा निकला एक कैविटी बन गई और मकान धसने लग गए कुछ क्षेत्र में है कुछ में नही है , कहने का मतलब है कि जिसको शेडिंग ऑफ दी अर्थ कहते हैं पहाड़ में यह होता रहता है यह चीज होती रहती है केदारनाथ की तरफ भी ऐसी स्थिति होती रहती है कहने का अर्थ है , अभी उसपर सारे वैज्ञानिकों की रिपोर्ट आ रही है उसके बाद हम लोग बता पाएंगे कि वास्तव में क्या हुआ है, टनल से हुआ है या सड़क से हुआ है क्या चीज से हुआ है यह आपको बता पाएंगे, क्योंकि अभी मैं वहां गया तो जिन जिन क्षेत्रों में मारवाड़ी में भी गया वहां पहले 500 लीटर प्रति मिनट पानी बह रहा था बहुत कम हुआ है अब वो पानी कम हो गया 100 लीटर प्रति मिनट से भी कम हो गया, दरारे कम पड़ी है कुछ बड़ी है कुछ घटी हैं यह सब हुआ है, कहने का मतलब यह है कि कुछ थमा भी है उसमे, तो हम यह देख रहे हैं कि निश्चित रूप में हमारी यह प्लानिंग है कि सीवरेज लाइन डाली जाए जिससे कि आगे और ना धसे और पूरी सेफ्टी और वैज्ञानिक पद्धति से उसकी हम सुरक्षा करेंगे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए जल्दी प्लान को लाएंगे और मैंने इसकी रिपोर्ट मंगाई है दो बड़े स्थल हमने चिन्हित किए हैं और मैं उसको अभी डिस्क्लोज नहीं करूंगा परंतु उसके लिए हमारी कार्रवाई जारी है और आपको पता है कि जौलीग्रांट तो लिमिटेड ही है क्योंकि एक ही तरह से जहाज उतरता है एक ही तरफ से होते हैं और मेरा लक्ष्य है कि आपका भी अगर समर्थन मिलेगा और साधु संतों का आशीर्वाद मिलेगा क्योंकि अधिकांश विदेशों में भक्त लोग रहते हैं और वह सभी चाहते हैं कि सीधे उतर कर के हरिद्वार में अपने गुरुदेव के दर्शन करने जाएं अपने धामो में जाएं अपने मंदिरों में जाएं तो उसके लिए हमारा यह प्रयास है कि यहां पर एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्थापित हो।

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि बजट को लेकर विपक्ष जो आरोप लगाता है मैं समझता हूं यह बातें सब उचित नहीं है , बजट के अंदर बहुत से रोजगार के अवसर पैदा किए गए हैं जैसे कि केंद्रीय बजट में उत्तराखंड में रेल सुविधाओं के लिए 504 करोड़ों पर का प्रावधान किया गया है और इसमें नए-नए रेलवे स्टेशन बनेंगे यातायात को और भी अच्छा किया जाएगा और इसके साथ-साथ एयरपोर्ट बनेंगे तो कहने का मतलब है कि रोजगार हम पैदा कर रहे हैं और आज आपने देखा होगा कि हर आदमी मोबाइल रखता है मोबाइल का पेमेंट भी वह कर रहा है इनकम बड़ी है पहले जो इनकम थी उससे कई गुना ज्यादा इनकम हमारी बड़ी है, तो निश्चित रूप में पूरी तरीके से बजट इस समय लोगों के लिए रोजा बढ़ाने के लिए एक अवसर प्रदान कर रहा है तो निश्चित रूप में यह पोजीशन की बात थी, वह मिथ्या है और मैं यह कहूंगा कि जो रेलवे स्टेशन बहुत महत्वपूर्ण हमारे उत्तराखंड के लिए हैं क्योंकि हमें यहां प्रदेश में 11 मुख्य रेलवे स्टेशन बनेंगे और अक्सर जो आपने देखा होगा क्या कन्याकुमारी हो जाए आपका गुजरात का इलाका हो और द्वारिका का इलाका हो सभी चाहते हैं हरिद्वार के अंदर कनेक्टिविटी बने उत्तराखंड के अंदर करेक्टविटी चाहते हैं उसके लिए जो स्टेशन बनेंगे वह वर्ल्ड क्लास बनेंगे ,तो यह बहुत बड़ी बात हमारे लिए हैं इससे यातायात बढ़ेगा, रोजगार बढ़ेगा, पर्यटन बढ़ेगा, पर्यटन बढ़ेगा तो लोगों को मुनाफा बढ़ेगा ,मुझे याद है कि 2013 की जो आपदा आई उसके बाद हमारा टूरिजम बहुत नीचे स्तर पर चला गया, तब ऐसा लगा था कि पूरा उत्तराखंड पानी में डूब गया है माननीय प्रधानमंत्री जी केदारनाथ पधारे लोगों में विश्वास जागृत हुआ और इस वर्ष की जो चार धाम यात्रा है और 46 लाख लोग इस समय यात्रा के अंदर आए और तो मुझे किसी ने कहा कि एक आदमी ने खीरे का टोकरी में लगाकर बेचा और ढाई लाख उससे कमाए तो हर आदमी को लाभ हुआ है और मैं समझता हूं कि कोरोना काल के बाद यह पहला अवसर आया है जब हमारी इस यात्रा में इतने लोग आए और शामिल हुए और अभी चार धाम यात्रा की तैयारी है और निश्चित रूप में लोगों को इसमें रोजगार मिलेगा और उत्तराखंड संपन्नता की ओर बढ़ेगा।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *