डीजीपी के नाम पर दस लाख रुपये ठगने वाला आरोपित गिरफ्तार।

डीजीपी के नाम पर दस लाख रुपये ठगने वाला आरोपित गिरफ्तार।
Spread the love

देहरादून– भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आरोपित ने डीजीपी और पुलिस के उच्चाधिकारियों से अच्छी जान पहचान होने का दिया था झांसा

डीजीपी के नाम पर 10 लाख ठगने के आरोप में पुलिस ने आरोपित दौलत कुंवर को गिरफ्तार किया।

सतीश कुमार पुत्र अनन्तराम निवासी ग्राम ढकरानी, विकासनगर, देहरादून ने अपने सहयोगी संजय सिह कटारिया के द्वारा कोतवाली विकासनगर पर आकर लिखित तहरीर दी कि दौलत सिह कुंवर पुत्र भूपाल सिह निवासी केसरी बिहार, वार्ड न0- 11 थाना विकासनगर, देहरादून।

शिवम पुत्र दौलत सिह कुंवर निवासी केसरी बिहार, वार्ड न0- 11, थाना विकासनगर देहरादून के द्वारा वादी व उसके साथी को थाना प्रेमनगर मे पंजीकृत मु0अ0स0- 173/2021 धारा- 420/406/467/ 468/471/ 120बी भादवि के अभियोग मे पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड एंव पुलिस के अन्य उच्चाधिकारीयो के नाम पर डरा धमका कर डोनेशन के नाम पर रुपये ऐठने एव उपरोक्त अपराध मे आजीवन कारवास का भय दिखाकर अलग- अलग तिथियो मे मिली भगत कर 10 लाख रुपये की धनराशी ऐंठने तथा वादी व उसके साथी द्वारा रुपये वापस मांगने पर गाली- गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे दाखिल किया गया,
मुकदमा पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय व अन्य पुलिस के उच्चाधिकारियो के नाम से डरा धमका कर डोनेशन के नाम पर रुपये ऐठने से जुड़ा होने के कारण मामले की संवेदनशीलता एव गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिये गये, जिस पर अभि0 गणो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून के दिशा- निर्देशन में क्षेत्राधिकारी महोदय विकासनगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण मे व0उ0नि0 भुवन चन्द्र पुजारी के नेतृत्व मे थाना विकासनगर से टीम का गठन कर अभि0 गणो के गिरफ्तारी के लिए रात्रि को अभि0 दौलत सिह कुंवर पुत्र भूपाल सिह निवासी केसरी बिहार, वार्ड न0- 11, थाना विकासनगर, देहरादून को उक्त अपराध मे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्तराखंड के नाम पर 10 लाख रुपये ठगने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर को गिरफ्तार कर लिया है।

सोमवार को कोतवाली में विकासनगर के अधिवक्ता सतीश कुमार पुत्र अनंतराम निवासी ग्राम ढकरानी व उनके सहयोगी संजय सिंह कटारिया ने तहरीर दी। उसमें उन्होंने बताया कि दौलत कुंवर निवासी केसरी विहार वार्ड 11 विकासनगर और शिवम पुत्र दौलत सिंह कुंवर निवासी केसरी बिहार ने उन्हें थाना प्रेमनगर में दर्ज धोखाधड़ी के अभियोग को खत्म कराने का झांसा दिया। दौलत कुंवर ने उन्हें झांसा दिया कि उसकी डीजीपी व पुलिस के उच्चाधिकारियों से अच्छी जान पहचान है। मुकदमा रफादफा करवाने के लिए डीजीपी को 10

लाख रुपये देने होंगे। उसने डरा धमका कर 10 लाख रुपये ठग लिए। जब उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे तो गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी, गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी व षड्यंत्र रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। डीजीपी व अन्य पुलिस के उच्चाधिकारियों के नाम से डराकर डोनेशन के नाम पर रुपये ठगने पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इस पर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक भुवन चंद पुजारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार रात में दौलत सिंह कुंवर निवासी केसरी विहार को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार आरोपित दौलत कुंवर के खिलाफ विकासनगर कोतवाली में तीन और कालसी में एक मुकदमा पहले से ही दर्ज है।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *