हरिद्वार पुलिस ने की नशे के कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही।

Spread the love

देहरादून– हरिद्वार जिले में नशे का काले कारोबार को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरिद्वार जिले के गैंगस्टरो पर पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की गई है । हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सत्तार सहित सात आरोपियों की 2.36 करोड़ की संपत्ति जप्त की है साथ ही ऐसे ही अन्य आरोपियों की संपत्ति का ब्यौरा भी जुटाया जा रहा है जिनके खिलाफ भविष्य में कार्रवाई की जाएगी

अभियुक्तों की सम्पत्तियों का विवरण

1- सत्तार पुत्र असगर निवासी मौहल्ला कस्साबान ज्वालापुर सम्पत्ति 73 लाख रुपए जमीन 55 लाख वाहन 18 लाख

2-कुलदीप पुत्र रामपाल निवासी सलेमपुर महदूद थाना सिड़कुल सम्पत्ति 27 लाख 60 हजार रुपए जमीन 14 लाख मकान 12 लाख वाहन 60 हजार बैंक खाता 1 लाख

3-गंगेश पुत्र स्व0 मोहन लाल निवासी मौहल्ला पीठ बाजार ज्वालापुर सम्पत्ति 50 लाख रुपए जमीन 21 लाख मकान15 लाख वाहन 6 लाख बैंक खाता 8 लाख

4-मौहम्मद अफजल पुत्र मौ0 जिशान निवासी ग्राम टौली थाना बेहट जनपद सहारनपुर उ.प्र सम्पत्ति 3 लाख रुपए वाहन 40 हजार बैंक खाता 2 लाख 60 हजार

5- तनवीर पुत्र खलील निवासी टाण्डा भनेड़ा कोतवाली मंगलौर सम्पत्ति 27 लाख 33 हजार रुपए मकान- 27 लाख 33 हजार

6-आलिम पुत्र खलील निवासी टाण्डा भनेड़ा कोतवाली मंगलौर सम्पत्ति 8 लाख 90 हजार रुपए जमीन 5 लाख 50 हजार दुकान 3 लाख 40 हजार

7- मुर्करण पुत्र अय्युब निवासी ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर सम्पत्ति 46 लाख रुपए पुस्तैनी जमीन पर बना मकान 46 लाख

एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह का कहना है कि नशे के विरुद्ध ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत नशे के कारोबारियों द्वारा अर्जित की गई संपत्ति पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सात नशे के कारोबारियों को चिन्हित कर 2 करोड़ 60 लाख की संपत्ति को जप्त कर सक्षम अथॉरिटी दिल्ली को भेज दी है।इस कार्रवाई से नशे के कारोबारियों पर अंकुश लगेगा पुलिस की यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।कई लोगों को और हमारे द्वारा चिन्हित किया गया है जिन पर कार्रवाई की जाएगी।इस कार्यवाही से नशे कारोबारियों में हड़कंप मच गया हैं।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *