नगर पंचायत व राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम द्वारा प्रतिबन्धित सिंगल यूज पालीथीन अवैध भण्डारण से कई कुंतल जब्त, विक्रेता पर लगा लाखों का जुर्माना।

देहरादून– सेलाकुई कस्बा क्षेत्र मे प्रतिबंन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक की चैकिंग व बिक्री की रोकथाम में थाना सेलाकुई के नेतृत्व मे पुलिस टीम, अधिशासी अभियंता नगर पंचायत सेलाकुई के नेतृत्व मे नगर पंचायत की टीम एवं वैज्ञानिक अधिकारी राज्य प्रदूषण निंयत्रण बोर्ड देहरादून की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कस्बा सेलाकुई मे अभियान चलाया जा रहा था। अभियान के दौरान संयुक्त टीम को सेलाकुई बाजार मे विजय पुत्र सोमपाल निवासी कैंचीवाला थाना सेलाकुई देहरादून नगर क्षेत्र मे प्रतिबंन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक बेचता हुआ पाया गया। पूछताछ पर विजय उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा कैंचीवाला मे स्थित अपने घर मे प्रतिबंन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक के पालिथीन बैग एवं अन्य सामग्री का भण्डारण किया गया है एवं वही से लाकर उसके द्वारा सेलाकुई कस्बा क्षेत्र मे दुकानदारो को उक्त प्रतिबंन्धित वस्तुए सप्लाई की जाती है इस पर संयुक्त टीम द्वारा विजय पुत्र सोमपाल के कैंचीवाला स्थित मकान मे जाकर सिंगल यूज प्लास्टिक की तलाशी ली गयी तो मकान के अन्दर से 16 कुंतल प्रतिबंन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक से बने कैरी बैग, गिलास, प्लेट, दोने, एवं अन्य सामग्रियां प्राप्त हुई उपरोक्त समस्त सामग्री को जब्त किया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक को बेचने के अपराध मे विजय पुत्र सोमपाल निवासी कैंचीवाला थाना सेलाकुई जनपद देहरादून का 1 लाख रुपये का चालान नगर पंचायत सेलाकुई द्वारा किया गया। प्रतिबंन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्द पुलिस, नगर पंचायत एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।